Site icon झारखंड+

जमुआ : मुखिया पोदीना देवी ने अपने पंचायत सचिवालय में किया बीएससी केंद्र का उद्घाटन

गिरिडीह (ब्रह्मदेव कुमार वर्मा) : जमुआ प्रखंड के पूर्वी भाग मलुवाटांड पंचायत भवन में आधार सुविधा सह सीएससी केंद्र का उद्घाटन मलुवाटांड पंचायत के मुखिया पोदीना देवी ने किया। मुखिया ने कहा कि मलुवाटांड पंचायत का गौरवशाली है जो कि इस क्षेत्र को सभी ग्रामीण लोगो को गिरिडीह , बैगाबाद इत्यादि जगहो पर चक्कर काटते रहते थे, लेकिन काम नहीं हो पाता था । इस लिए हमारे पंचायत में सीएससी केंद्र में आधार से सम्बंधित सभी कार्य जैसे नया आधार कार्ड बनाना, पता बदलवाना, उम्र में सुधार, जाती, आवासीय,आय, पेन कार्ड, रेलवे टिकट आदि कार्यो का निष्पादन अब पंचायत सचिवालय से ही किया जाएगा। साथ विभिन्न तरह के सरकारी योजनाओं के लाभ से भी वंचित रह जाते थे। सीएससी केंद्र के खुल जाने से अब लोगों को काफी लाभ होगा मौके पर उप मुखिया नीतीश कुमार यादव, संचालक प्रमोद कुमार वर्मा वार्ड सदस्य इंद्रदेव दास, संजीत यादव, शंकर यादव, राकेश यादव संजय कुमार वर्मा, अर्जुन राय, अनिल यादव, नंदकिशोर यादव, कबीर अंसारी, अख्तर हुसैन आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version