लगातार बढ़ती महंगाई ने एक और जोर का झटका दिया है. अब गैस कनेक्शन लेना पहले से अधिक महंगा हो गया है. पहले एलपीजी सिलेंडर के रेटबढ़े, और अब कनेक्शन लेने का खर्च बढ़ गया है। पहले जितने पैसे में गैस कनेक्शन मिलते थे, अब उसी कनेक्शन के लिए अधिक रकम चुकानी होगी. दरअसल, गैस सिलेंडर की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है, जिससे गैस कनेक्शन हंगा हो गया है।
हालाकि राहत की बात ये है कि उज्ज्वला कनेक्शन में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की है। नया दर उज्ज्वला कनेक्शन में लागू नहीं होगा।
नया दर 16 मई से लागू होगा
नए गैस कनेक्शन के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट (सुरक्षित राशि) की राशि में वृद्धि कर दी गयी है। अब ग्राहकों को 14.2 किलो घरेलू सिलिंडर के कनेक्शन के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में 2200 रूपये देने होंगे। पहले 1,450 रुपये लगते थे अब 750 रुपये अधिक लगेंगे। दो सिलिंडर के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट 4,400 रुपये देने होंगे।
पिछली बार नौ अक्तूबर 2012 को सिक्योरिटी डिपॉजिट में वृद्धि की गयी थी।
पांच किलो के लिए अब प्रति सिलिंडर 800 रुपये की जगह 1,150 रुपये देने होंगे. रेगुलेटर के सिक्योरिटी डिपॉजिट में अब 150 रुपये की जगह 250 रुपये देने होंगे.