Site icon झारखंड+

लद्दाख हादसा : झारखंड का लाल संदीप पाल शहीद

थल सेना के कर्मियों को ले जा रही एक बस लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में सड़क से फिसल कर श्योक नदी में गिर गयी, जिससे सात सैनिक शहीद हो गये. वहीं 19 अन्य घायल हो गये. इस हादसे में हजारीबाग शहर के खिरगांव गड़ेरिया मुहल्ला का रहनेवाला सेना का जवान संदीप कुमार पाल 27 मई को शहीद हो गया. घरवालों को फोन पर उनके शहीद होने की जानकारी मिली. शहीद जवान संदीप के बड़े भाई मनीष पॉल ने बताया कि शहीद होने की जानकारी सेना के पदाधिकारी शादिक ने दूरभाष पर दी है. इसकी जानकारी मिलते ही शोक की लहर फैल गयी है.

2013 में संदीप सेना में भर्ती हुआ

फिलहाल उनके घर पर लोग जमा हैं, जो पार्थिव शरीर की एक झलक देखने का आने का इंतजार कर रहे है. वहीं परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताते चलें कि संदीप पॉल साल 2013 में सेना में भर्ती हुआ. शहीद संदीप के भाई मनीष ने बताया कि दो भाइयों में संदीप छोटा था. पिता जयनंदन पाल है. उनकी माता का निधन 2020 में हो गया है. दो बहने हैं जो शादीशुदा हैं. पांच जून को शहीद जवान के बड़े भाई मनीष का मंगनी होने वाली थी.

इस हादसे को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर देश के तमाम बड़े बड़े हस्तियों ने दुख जताया था।

Exit mobile version