Site icon झारखंड+

कोडरमा: बिजली नहीं तो पानी नही, डैम का पानी DVC को देने से रोका।

कोडरमा ( कुंदन कुमार) :- आज बरकट्ठा विधान सभा के विधायक अमित कुमार यादव के द्वारा तिलैया डैम से DVC पावर प्लॉट जाने वाली पानी को रोक दिया गया है। उनका कहना है बिजली नही तो पानी नही।

कोडरमा जिले के चंदवारा प्रखंड में DVC द्वारा अच्छी बिजली और स्थानीय लोगो को रोजगार देने के मांग को लेकर 9 अगस्त 22 से अनिश्चित कालीन धरना दिया जा रहा है। धरना बरकट्ठा विधायक अमित कुमार के नेतृत्व में दिया जा रहा है। वहीं आज निर्णय लिया गया कि अब तिलैया डैम का पानी DVC पावर प्लांट को जाने नही दिया जायेगा। दरअसल जिले के कई गावों में महीनो से बिजली की समस्या बढ़ती जा रही है। DVC पावर प्लांट द्वारा बिजली कटौती में मनमानी की जाती है, जिसके कारण DVC पावर प्लांट के साथ कई बार विचार किया गया, परंतु प्लांट अपनी सहमति नहीं जुटा पा रहा है, जिसके फलस्वरुप विधायक एवं वहां के जनप्रतिनिधि द्वारा और उपस्थित सभी गाँव के ग्रामीणों द्वारा तिलैया डैमे से पानी देना बंद करने का निर्णय लिया गया।

जबतक बिजली नही तब तक पानी नहीं

अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे लोगों द्वारा निर्णय लिया गया कि जब तक DVC द्वारा बिजली कटौती की मनमानी की जाएगी और पूर्णरूप से बिजली नहीं दी जाएगी तब तक हमलोगों द्वारा पानी नही दिया जाएगा। इस धरने में बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, पीपराडीह मुखिया प्रतिनिधि धीरज कुमार, कारी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सुधाकार यादव, कोडरमा संसद प्रतिनिधि रामलखन यादव, मुखिया सरयू वर्मा, धनेश्वर ठाकुर, राजेश पासवान, विवेकानंद पाण्डेय, शनि यादव, एवम् सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version