Site icon झारखंड+

रांची: हर घर तिरंगा के दौरान करंट से मारे गए तीन भाई-बहनों के परिजनों को मिलेगा 15 लाख मुआवजा और नौकरी

रांची : राजधानी के कांके क्षेत्र में हर घर तिरंगा अभियान के दौरान करंट लगने से एक ही परिवार के 3 भाई बहनों की मौत हो गई थी। आज तीन युवा बच्चों को खोने वाले परिजनों को हेमंत सोरेन सरकार ने 15 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।. साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकार तत्काल अनुबंध पर नौकरी भी दी जाएगी। आज झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि के तौर पर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। मुलाकात के बाद प्रेस बयान जारी कर मंत्री ने बताया कि पीड़ित परिजनों को पांच-पांच लाख (कुल 15 लाख) रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को अनुबंध पर तत्काल नौकरी दी जाएगी।

Exit mobile version