Site icon झारखंड+

13 मई 22: झारखंड की बड़ी खबरें

भीषण सड़क दुर्घटना में चार बाराती की मौत

सरायकेला-खरसावां जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है।ये हादसा चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगू में गुरुवार की सुबह बारात से लौट रही मिनी ट्रक पुल से टकरा कर पलट गई। बारात ईचागढ़ थाना क्षेत्र के दारूदा से कांदर बेड़ा के पास रामगढ़ गई थी। मिनी ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि पुल से टकरा के बाद चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका। सड़क हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 7 लोग घायल हैं। इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

राज्यपाल से मिला बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल, सीएम पर कार्रवाई की मांग

बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरवार को राजभवन में राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की शिकायत की. बीजेपी ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर सीएम के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 19 (ए) के तहत जांच की अनुमति प्रदान करने की अपील की है. साथ ही हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद से अयोग्य ठहराने की मांग की है.

चंडीगढ़ को हराकर हॉकी चैंपियनशिप के सेमिफाइनल में झारखंड

गोवा में चल रही 12वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय सब जूनियर पुरुष हॉकी चैंपियनशिप 2022 में गुरुवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में झारखंड ने चंडीगढ़ टीम को पेनाल्टी शूट आउट में 04-02 गोल से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर ली.

Exit mobile version