मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड की खनन सचिव पूजा सिंघल से 9 घंटे की पूछताछ, आज फिर होगी पेशी
झारखंड की खनन सचिव पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal) से मंगलवार को करीब नौ घंटे तक पूछताछ की गई. खूंटी में मनरेगा (MANREGA) राशि की कथित हेराफेरी से जुड़े धनशोधन (Money Laundering) मामले एवं अन्य आरोपों की जांच के सिलसिले में वह अपने पति के साथ यहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुईं थीं. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. सिंघल को बुधवार को अगले दौर की पूछताछ के लिए फिर से पेश होने को कहा गया है. मंगलवार को 10 घंटे तक लंबी पूछताछ के बाद रात करीब 9 बजे उन्हें छोड़ दिया गया। साढ़े नौ घंटे की पूछताछ के बाद पूजा सिंघल व उनके पति अभिषेक झा को ईडी ने बुधवार को भी पूछताछ के लिए बुलावा देकर छोड़ दिया है।
पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा को ईडी की ओर से यह भी कहा गया है कि वे किसी भी सूरत में रांची स्थित मुख्यालय छोड़कर कहीं नहीं जाएं। इधर झारखंड हाई कोर्ट में पूजा सिंघल प्रकरण की सीबीआइ जांच और ईडी अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर याचिका दाखिल की गई है। झारखंड सरकार ने भी पूजा सिंघल को छुट्टी दे दी है। उनकी जगह पर दूसरे अधिकारी को खनन और उद्योग विभाग का प्रभार सौंपा जा रहा है।
रिसेप्शन से पहले उजड़ गया सुहाग, हादसे में दूल्हे समेत तीन की मौत
गोड्डा के एक परिवार पर मंगलवार को ‘वज्रपात’ हो गया. एक दिन पहले जिस घर में मंगलगान गूंज रहे थे, हादसे में दूल्हे समेत तीन की मौत से कोहराम मच गया. दुल्हन के रिसेप्शन की तैयारी चल रही थी और मांग का सिंदूर ही उड़ गया. एक दिन की दुल्हन का रोते-रोते बुरा हाल है. हाथों की मेहंदी भी न छूटी थी कि सुहाग ही दूर चला गया. हादसे ने घर की खुशियां क्या निगलीं, पूरे गांव में मातमी माहौल है.
झारखंड के गुमला में बेटे ने की मां की हत्या, जांच में हुआ खुलासा
गुमला जिला अंतर्गत रायडीह थाना क्षेत्र के लाटु डुमरटोली में गत 26 अप्रैल को महेंद्र सिंह की पत्नी भक्ति देवी की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस की जांच में भक्ति देवी की हत्या उसके 20 वर्षीय बेटे सेठी सिंह ने किया. आरोपी सेठी को गिरफ्तार कर जेल दिया गया है.पुलिस की पूछताछ में आरोपी सेठी सिंह ने बताया कि मां दारू-हड़िया पीकर घर में हमेशा लड़ते-झगड़े रहती थी. नशे के कारण मां घर में खाना नहीं बनाती थी. अक्सर शराब पीकर घर के बाहर कहीं भी रात में रह जाती थी. जिससे घर वाले परेशान रहते थे. गत 26 अप्रैल को सेठी जानवर चराकर वापस घर आ रहा था. तभी घर से 100-150 मीटर की दूरी पर मां भक्ति देवी को दारू पीकर सोया पाया. इससे गुस्साए सेठी ने मां को घर लाने का प्रयास किया. लेकिन, नशे की हालत में मां घर नहीं आना चाहती थी.इससे गुस्साए सेठी ने मां की छाती पर चार-पांच मुक्का मारा और फिर गला दबा दिया. जिससे उसकी मां की मौत मौके पर ही हो गयी. इधर, पुलिस ने बताया कि आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अनुसंधान एवं गिरफ्तारी टीम में मुख्य रूप से थाना प्रभारी अमित कुमार, एसआअ आफताब अंसारी, विनय कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे.
हेमंत सोरेन को चुनाव आयोग ने दिया 10 दिनों की मोहलत
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को निर्वाचन आयोग से अतिरिक्त समय की मांग की थी। उन्होंने अपनी बीमार मां के बारे में जानकारी देते हुए आयोग से आग्रह किया था कि वे उनकी देखभाल के सिलसिले में लगातार हैदराबाद में रहे। इस वजह से उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेषित नोटिस का अध्ययन नहीं किया है। नोटिस का अध्ययन करने के लिए उन्हें अतिरिक्त समय चाहिए। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वे गुरुवार को फिर से हैदराबाद जा सकते हैं।