झारखंड+

जूनियर महिला टीम में झारखंड की तीन खिलाड़ियों का चयन

हॉकी इंडिया ने जूनियर महिला टीम की घोषणा की है। आगामी 19 से 26 जून, 2022 तक आयरलैंड के डबलिन में होने वाले पांच देशों के अंडर-23 टूर्नामेंट के लिए भारत की 20 सदस्यीय जूनियर महिला टीम में झारखंड की तीन खिलाड़ी ब्यूटी डुंगडुंग, दीपिका सोरेंग और महिमा टेटे का चयन हुआ है। इस चैंपिनयशिप के लिए वैष्णवी फाल्के को कमान सौंपी गयी है, जबकि मुमताज खान को उप कप्तान बनाया गया है। जूनियर महिला टीम को टूर्नामेंट में नीदरलैंड, आयरलैंड, अमेरिका और यूक्रेन की टीम से भिड़ना है।

ब्यूटी डुंगडुंग, और दीपिका सोरेंग फॉरवर्ड पोजिशन से खेलती हैं, जबकि महिमा टेटे डिफेंडर है.

महिमा टेटे झारखंड की ओलिंपियन हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे की छोटी बहन है. भारत अपना पहला मैच 19 जून को मेजबान आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा. 20 जून को दूसरे मैच में नीदरलैंड से भिड़ंत होगी. 22 जून को तीसरे मैच में यूक्रेन, जबकि 23 जून को चौथे मैच में भारतीय बालाओं का सामना यूएस से होगा।

Facebook Post
Exit mobile version