अगर आप अभी भी वो पुरानी वाली ड्राइविंग लाइसेंस मतलब किताब (बुकलेट) और हस्तलिखित, फॉर्म या बुकलेट की तरह जारी ड्राइविंग लाइसेंस लेकर घूम रहे है तो यह आपके लिए अंतिम अवसर है उसे ऑनलाइन कराने का. झारखंड में इस प्रकार की सभी पुराने ड्राइविंग लाइसेंस वालों को ऑनलाइन कराना होगा. परिवहन विभाग ने इसके लिए अंतिम तारीख 12 मार्च 2022 के शाम चार बजे तक का समय दिया है. जिला परिवहन कार्यालय में मूल लाइसेंस के साथ ऑनलाइन इंट्री कराने को कहा गया है. इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश ने आदेश जारी किया है.
परिवहन विभाग ने सभी जिलों के डीटीओ को इस सम्बन्ध में कहा है कि बैकलॉक इंट्री का प्रावधान भारत सरकार के सारथी वेबपोर्टल पर 15 मार्च तक ही उपलब्ध रहेगा. उक्त तिथि के बाद हस्तलिखित निर्गत लाइसेंस (डी.एल. किताब एवं फार्म 7 लाइसेंस) वाले ड्राइविंग लाइसेंस की बैकल़ॉग इंट्री नहीं की जा सकेगी.
बता दे कि हस्तलिखित डीएल के कई नुकसान है. इनके खराब होने का रिस्क हमेशा बना रहता है. बारिश में भीग जाने या फिर पर्स में रखने के कारण ये जल्दी खराब होने लगता है. चिप वाले स्मार्ट डीएल कार्ड के खराब होने का खतरा लगभग नहीं है. साथ ही पुलिस या डीटीओ द्वारा लाइसेंस चेकिंग के दौरान हस्तलिखित डीएल को लेकर ऑरिजिनल होने के संदेह से भी छुटकारा मिलेगा.