Site icon झारखंड+

झारखंड बजट 2022- 21: हर परिवार के लिए प्रति माह 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने का दावा

झारखंड सरकार ने राज्य के लिए 2020-21 का बजट पेश कर दिया। हेमंत सोरेन सरकार का यह पहला बजट था। मगंलवार को विधानसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने ऐलान किया कि अब 100 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी।झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने रांची में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बिजली के बिल का बोझ कम करने के लिए प्रत्येक परिवार के लिए प्रति माह 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने की राज्य सरकार ने योजना बनायी है। उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए और उर्जा के क्षेत्र में आधारभूत संरचना मजबूत करने के लिए उर्जा क्षेत्र के लिए आगामी बजट में 4854.94 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी वर्ग (सभी जाति) के छात्र-छात्राओं को छात्रवृति देने की घोषणा भी की गई। वहीं इलाज के लिए सरकार ने पूरे राज्य में 100 मोहल्ला क्लिनिक खोलने का ऐलान किया है।

इस बजट की खास बातें…

विशेष छात्रवृति योजना की शुरुवात करने की घोषणा

हेमंत सोरेन सरकार के पहले बजट में एक विशेष छात्रवृति योजना शुरू करने की घोषणा हुई है। इसके लिए अलग से 30 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। वहीं मिड डे मिल बनाने वाले रसोइयों के मानदेय में 500 रुपए की वृद्धि की गई है। अब 1500 की जगह उन्हें 2000 रुपए का मानदेय मिलेगा। इसके सात थी डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री डिजिटल प्रोप्साहन योजना शुरू की जाएगी।

Exit mobile version