झारखंड+

राज्य पिछड़ा आयोग की टीम करेगी रामगढ़ का दौरा

रामगढ़: झारखंड राज्य पिछड़ा आयोग की टीम दो दिवसीय दौरा पर गुरुवार को रामगढ़ पहुंचेगी। इस दौरान सुबह 11 बजे सर्किट हाउस में उपायुक्त के साथ बैठक होगी। इसमें पिछड़ा आयोग से संबंधित योजना, छात्रवृति, शिकायत आदि के बाबत समीक्षा किया जायेगा। दूसरे दिन शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक प्रस्तावित है।

बैठक में होगी 13 एजेंडो में चर्चा

01. आयोग में प्राप्त विभिन्न आवेदनों के आलोक में प्रेषित पत्रों (छायाप्रति संलग्न) पर कृत कार्रवाई की समीक्षा ।

02. पिछड़े वर्गों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा।

03. पिछड़े वर्गों के लिए जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु लम्बित आवेदनों की समीक्षा।

04. पिछड़े वर्गों के छात्र/छात्राओं के छात्रवृति भुगतान की समीक्षा।

05. पिछड़े वर्गों के विद्यार्थियों हेतु संचालित आवासीय विद्यालयों/छात्रावासों की समीक्षा।

06. पिछड़े वर्गों के दाखिल-खारिज संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा।

07. विभिन्न धाराओं में पिछड़े वर्गों से संबंधित व्यक्तियों पर लम्बित मामलों की समीक्षा ।

08. निजी विद्यालयों में लिए जा रहे शिक्षण शुल्क एवं पुस्तक / पुस्तिकाएँ किसी एक दुकान से क्रय करने की बाध्यता संबंधी मामलों की समीक्षा।

09. मत्स्य निदेशालय द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में पिछड़े वर्गों के लाभान्वितों की समीक्षा ।

10. पिछड़े वर्गों को दिए जा रहे आरक्षण की समीक्षा।

11. रामगढ़ जिला में बाहयस्रोत पर कार्यरत कर्मियों में पिछड़े वर्गों के प्रतिशत की समीक्षा।

12. जिला में आपदा (बज्रपात, दुर्घटना, सर्पदंश आदि) से होने वाली मृत्यु में पिछड़े वर्गों के व्यक्तियों को दिए गए मुआवजा (पिछड़ी जाति से संबंधित) की समीक्षा।

13. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत पिछड़े वर्ग के लाभांवितों की समीक्षा ।

Exit mobile version