• स्कॉलर्स हाई में एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
• शैक्षणिक प्रदर्शन के साथ मूल्यांकन का बताए तरीके
रामगढ़ | संवाददाता
रांची रोड मरार रामगढ़ स्थित स्कॉलर्स हाई में रविवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला हुआ। इसका शुभारंभ विद्यालय की निदेशक गीतांजलि जाजू और प्रशिक्षक प्रसेनजीत ठाकुर ने संयुक्त रुप से किया। इस दौरान प्रशिक्षक प्रसेनजीत ठाकुर पौधा के साथ सम्मानित किए गए। नेहा बनर्जी ने सभी से परिचय कराया। विद्यालय की निदेशक गीतांजलि जाजू ने सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा निर्धारित शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए वर्ष भर में 50 घंटे के प्रशिक्षण का महत्व समझाया। आज का प्रशिक्षण कार्यशाला 5 घंटे की आयोजित की गई। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शैक्षिक मूल्यांकन में मानकीकरण और सर्वोत्तम प्रथा को बढ़ावा देना है। स्कूली छात्रों के बीच विभिन्न दक्षताओं को जोड़ना और विकसित करना है। प्रशिक्षक प्रसेनजीत ठाकुर ने बताया कि यह एक बहुआयामी रिपोर्ट है, जो विद्यार्थियों की प्रगति और उसकी दक्षता को दिखाती है। इसमें विद्यार्थियों के 360 डिग्री समग्र और दूसरे क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों का आकलन करना है। यह कार्ड बच्चों का व्यापक मूल्यांकन करेगा। इस नई अवधारणा से मूल्यांकन प्रक्रिया में रचनात्मक क्षमताएं, समस्या-समाधान, आत्म- जागरुकता और अन्य पहलुओं को शामिल किया जाएगा। पीपीटी और क्रियात्मक गतिविधियों द्वारा उन्होंने बताया प्रगति कार्ड घर और स्कूल के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी बनेगा। अभिभावक-शिक्षक बैठक के दौरान इस पर चर्चा की जाएगी। रिपोर्ट कार्ड के आधार पर माता-पिता को बच्चों के विकास में सक्रिय रूप से शामिल किया जा सकेगा। प्रगति कार्ड बच्चों का व्यापक मूल्यांकन करेगा। इसमें शारीरिक,सामाजिक-भावनात्मक, साक्षरता, अध्ययन और अन्य क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों की ग्रेडिंग की जाएगी। इसमें विद्यार्थियों के परीक्षाओं और प्रोजेक्ट के अंक सहित अनुशासन, उपस्थिति नोटबुक तैयार करने सहित अन्य गतिविधियों के अंक दिए जाएंगे। धन्यवाद ज्ञापन के साथ एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन हुआ।

प्रशिक्षण को संबोधित करते वक्ता और मौजूद लोग।