झारखंड+

माता मेडिकल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

नईसराय आसपास के 70 लोगों ने कराया विभिन्न जांच
रामगढ़ | संवाददाता
माता मेडिकल परिवार की ओर से नईसराय स्थित क्लिनिक में रविवार को एकदिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान शुगर और ईसीजी जांच की गई। डॉ महेश कुशवाहा, ईसीजी टेक्निशियन फलेश्वर चौधरी, अनिल कुमार, बीपी टिक्निशियन रवि शर्मा, शुगर जांच सत्यम नंदी की देखरेख में 70 मरीजों ने जांच कराया। संचालन राजेश सिंह ने कहा कि हमारे द्वारा जरुरतमंदों के लिए लगातार नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। आगे भी ऐसे कार्यक्रम का आयोजन जारी रहेगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभ उठा सकें। मौके पर छावनी परिषद रामगढ़ के निवर्तमान उपाध्यक्ष अनमोल सिंह, आजसू जिला उपाध्यक्ष फारुक अलि, पवन करमाली आदि मौजूद थे।

स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान मौजूद अतिथिगण।

Exit mobile version