आरसीएमएस क्षेत्रीय सचिव ने निदेशक को लिखा पत्र
रामगढ़ |संवाददाता
राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन कुजू क्षेत्र सचिव राजकुमार ठाकुर ने सीसीएल दरभंगा हाउस निदेशक को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने केंद्रीय अस्पताल रामगढ़ में गांधी नगर अस्पताल की तर्ज पर डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। कहा कि डायलिसिस सुविधा नहीं होने से सीसीएल मजदूरों को काफी परेशानी हो रही है। रांची जाने के लिए मजदूरों को एम्बुलेंस भी नहीं मिलता है। पत्र की प्रतिलिपि कार्मिक, प्रभारी चिकित्सा प्रभारी, मुख्य चिकित्सा प्रभारी रामगढ़, स्वास्थ्य मंत्री झारखंड सरकार, इंटक अध्यक्ष कुमार जयमंगल सिंह, रीजनल सचिव कुमार महेश सिंह को भी प्रेषित की गई है।
