झारखंड+

सांसद और जनता के बीच बनूंगा मजबूत कड़ी : अनमोल सिंह

• रामगढ़ कैंट सांसद प्रतिनिधि का साहू समाज ने किया स्वागत 
रामगढ़ | संवाददाता
शहर के साहू भवन में सोमवार को स्वागत समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान रामगढ़ कैंट सांसद प्रतिनिधि अनमोल सिंह का माला पहनाकर साहू समाज के लोगों ने स्वागत किया। वक्ताओं ने कहा कि सांसद ने जनता के बीच 24 घंटे रहने वाले को अपना प्रतिनिधि की जिम्मेवारी सौंपी है। आमलोगों को उनसे मिलने और अपनी समस्या रखने में काफी सहूलियत होगी। वहीं स्वागत समारोह के लिए अनमोल सिंह ने साहू समाज का आभार जताया। कहा कि सांसद और जनता के बीच मजबूती कड़ी बनूंगा। सांसद काफी सरल स्वभाव के हैं, उनका दरवाजा सभी के लिए हमेशा खुला रहता है। मौके पर धर्मेंद्र साव भोपाली, सुरेंद्र, राकेश कुमार उर्फ मंटू, सुनील कुमार शाह, राजीव कुमार, संतोष शाह, तरुण साहू, अनूप कुमार, विनोद कुमार, नवल कुमार, निलेश कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार शाह, विनोद, भोला शाह, नारद शाह आदि मौजूद थे।

सांसद प्रतिनिधि अनमोल सिंह का स्वागत करते साहू समाज
Exit mobile version