झारखंड+

JAC Board Result 2022 : आज दोपहर 2:30 बजे, शिक्षा मंत्री जारी करेंगे मैट्रिक और इंटर का रिज़ल्ट

रांची| मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट आज, शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो और झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अनिल महतो आज दोपहर के 2:30 बजे रिजल्ट जारी करेंगे। बता दें कि JAC बोर्ड का 10वीं व 12वीं की परीक्षा 24 मार्च से 20 अप्रैल तक मैट्रिक की परीक्षाएं चली थी। जबकि इंटर की परीक्षा 25 अप्रैल तक चली थी। झारखंड बोर्ड में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 6,80,446 कुल पंजीकृत परीक्षार्थी शामिल थे।

पहले मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी होगा। उसके बाद इंटर कॉमर्स और आर्ट्स का एक साथ रिजल्ट आएगा। इस बार दोनों टर्म के प्राप्तांक के आधार पर रिजल्ट जारी किया जायेगा। स्कूल-कॉलेजों को दोनों टर्म का अंक भेजा जायेगा. परीक्षार्थी अपने स्कूल, कॉलेज से दोनों टर्म के अंक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

JAC Board रिज़ल्ट ऐसे करें Check:

JAC Result Sample Page
Exit mobile version