झारखंड+

IPL समापन समारोह: झारखंड के छऊ नृत्य की होगी प्रस्तुति

29 मई को होने जा रहे आईपीएल के समापन समारोह में छऊ नृत्य के 10 सदस्यीय टीम अपनी प्रस्तुति देंगे. ये सभी कलाकार सरायकेला-खरसावां के ईचागढ़ प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव चोगा के रहने वाले प्रभात कुमार महतो के नेतृत्व में प्रस्तुति देंगे.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होना है. फाइनल मुकाबला आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा. फाइनल मैच रात 8.00 बजे से खेला जाएगा क्योंकि मुकाबले से पहले क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन होना है.

हमारे लिए यह गौरव की बात है कि झारखंड के सुदूर इलाके के कलाकार को अंतरराष्ट्रीय मंच साझा करने का मौका मिल रहा है. टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रभात कुमार महतो करेंगे। प्रभात कुमार महतो के नेतृत्व में 10 सदस्यीय छऊ नृत्य टीम 24 मई को ही गुजरात के लिए रवाना हो गई थी. आज से 23 साल पहले साल 1999 में नटराज कला केंद्र नाम से कलाकारों की टीम का गठन किया था. इस टीम ने देश भीतर ही नहीं बल्कि देश के बाहर कई जगहों में प्रस्तुति दी है. अब तक उनकी टीम भूटान, ताईवान, हांगकांग, दुबई समेत कई देशों में छऊ नृत्य प्रस्तुत कर चुकी है.

आईपीएल के समापन समारोह में छऊ नृत्य की प्रस्तुति जिन कलाकारों की ओर से की जायेगी, वे सुचांद महतो, जगदीश चंद्र महतो, श्रवण गोप, सीताराम महतो, रामदेव महतो, सदानंद गोप, गणेश महतो, ललित महतो और मंटू महतो मिल हैं.

Exit mobile version