झारखंड+

तमाड़ में भीषण सड़क हादसा पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, दो वर्ष पहले हुई थी शादी 

रांची : रांची- टाटा मुख्य (NH-33) मार्ग पर सोमवार की सुबह 9 बजे सालगाडीह रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार महिंद्रा एसयूवी कार और मोटरसाइकिल की टक्कर से ईचागढ़ प्रखंड के चोगाटाढ़ गांव निवासी महेश्वर महतो (27) की पत्नी उर्मिला देवी (26) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि महेश्वर महतो गंभीर रूप से घायल हो गए.

(मृतक महिला का फाइल फोटो)

महेश्वर महतो अपनी पत्नी के साथ रांची से घर लौटने के क्रम में वे सालगाडीह रिलायंस पेट्रोल पंप पर गाड़ी में तेल भर कर रोड़ क्रॉस कर रहे थे. तभी देवड़ी मन्दिर कि तरफ से तेज रफ्तार आ रही एसयूवी कार ने जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एसयूवी कार के परखच्चे उड़ गए. यहां तक कि मोटरसाइकिल में बैठे शख्स गाड़ी से काफी दूर में जा गिरे.

एक्सिडेंट के तुरंत बाद सभी एसयूवी कार सवार पांचों भाग निकले. स्थानीय लोगों ने तत्काल बुंडू हॉस्पिटल में घायल युवक को भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टर ने उसे बेहतर ईलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. रिम्स रांची ले जाने के क्रम में महेश्वर महतो ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इधर दोनों की मौत की ख़बर पाकर उसके परिवार रो- रो कर बेहाल.

(पति- पत्नी का फाइल फोटो)

महेश्वर महतो रांची के एक कम्पनी में कार्यरत थे. जहां वे अपनी पत्नी के साथ रहते थे. वे अपने पैतृक गांव चोगाटाढ़ सोमवार की सुबह लौट रहे थे इसी क्रम पेट्रोल पंप के सामने सड़क हादसा हुआ और एक प्यारा सा परिवार इस दुनिया से उजड़ गया.

Exit mobile version