झारखंड+

देवघर: आम लोगों के बीच बेहतर तालमेल हेतु पुलिस – पब्लिक जनसभा का आयोजन

देवघर पुलिस द्वारा आम लोगों के बीच बेहतर तालमेल और समन्वय स्थापित करने हेतु पुलिस पब्लिक जनसभा का आयोजन किये जाने के कार्यक्रम के तहत आज देवीपुर थाना अंतर्गत बाघमारी पंचायत के पंचायत भवन में स्थानीय जनप्रतिनिधियो, ग्रामीणों को हेलो पुलिस, महिला हेल्पडेस्क, साईबर अपराध से बचने/दूर रहने की जानकारी दी गई एवं लोगों की समस्यायों को सुना गया।

क्या है हैलो पुलिस अभियान?

जब भी कोई व्यक्ति अपनी समस्या को लेकर थाना में पहुंचेगा तो थाना के स्वागत कक्ष में उपस्थित पुलिसकर्मी आवेदक के आवेदन प्राप्त होते ही उनको एक कंप्यूटरीकृत पर्ची देंगे, जिसमें उनके आवेदन का ब्योरा, जांच पदाधिकारी की जानकारी आदि एसपी ऑफिस में आवेदक की समस्या व उसका फोन नंबर दिखने लगेगा। इस स्थिति में संबन्धित आवेदक की जानकारी के लिए सात दिनों बाद जिला नियंत्रण कक्ष से आवेदक के पंजीकृत दूरभाष पर फोन जायेगा। उसके बादह उनसे दो सवाल किये जायेंगे। पहला यह कि उनके आवेदन पर की गई कार्यवाही से आप कितने संतुष्ट हैं तथा आवेदक के साथ थाना में किये गये व्यवहार व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिक्रिया ली जायेगी। ध्यान रहे जमीन का मामला पुलिस के दायरे से बाहर है। गुमशुदगी के मामले में दी गयी शिकायत में सात दिनों तक कुछ भी ट्रेस नहीं हो पाया। ऐसे में आवेदक की निष्पक्ष प्रतिक्रिया देवघर पुलिस के कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने में सहयोग प्रदान करेगा।

Exit mobile version