झारखंड+

हजारीबाग: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की अहम बैठक

आज दिनांक 3 जुलाई 2022 को ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की एक अहम बैठक जिला महासचिव मोहम्मद आफताब आलम अधिवक्ता के आवास पर जिला अध्यक्ष मोहम्मद महमूद आलम की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि कटकमसांडी मिस्बाह उल इस्लाम शामिल हुए । विभिन्न वक्ताओं ने ए आई एम आई एम के मजबूती एवं विस्तार पर चर्चा की । जिला अध्यक्ष महमूद आलम ने कहा की मजलिस की मजबूती के लिए जरूरी है कि आम आवाम से जुड़े लोगों के हक एवं समस्याओं को दिलाने में सहयोग करें। प्रशासन से संपर्क कर लोगों को लाभ पहुंचाने का काम करें। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जब तक मजलिस के पदाधिकारी आवाम से नहीं जुड़ेंगे लोगों के दुख सुख में शामिल नहीं होंगे तब तक मजलिस की मजबूती संभव नहीं है । मजलिस की मजबूती के लिए उन्होंने विभिन्न पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारियां भी सौंपी जिसमें अधिवक्ता मोहम्मद आफताब आलम को बरही विधानसभा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया । इनके अतिरिक्त मोहम्मद नईम अंसारी अधिवक्ता को सदर विधानसभा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया सूरज दास को जिला उपाध्यक्ष के अतिरिक्त बरकट्ठा विधानसभा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं मोहम्मद नाजीर हुसैन को मांडू विधानसभा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला महासचिव अधिवक्ता आफताब आलम ने कहा की जनता की विभिन्न समस्याओं को लेकर सारे मजलिस के सदस्यों को संबंधित पदाधिकारियों से मुलाकात कर समस्या का निदान कराना चाहिए । आज बहुत सारे गरीब गुरबा को जिन्हें इंदिरा आवास , वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन की सुविधा मिलनी चाहिए वह वंचित हैं । मजलिस के पदाधिकारी उन्हें इंसाफ दिलाने का काम करेंगे।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि मिस्बाह उल इस्लाम के अतिरिक्त मोहम्मद नाजीर अंसारी, मोहम्मद इबरार अंसारी प्रखंड अध्यक्ष बिष्णुगढ़ ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहम्मद नाजीर हुसैन, इश्तियाक अंसारी, मोहम्मद जहांगीर आलम, नवादा बिष्णुगढ़, अधिवक्ता मोहम्मद नईम उद्दीन अंसारी , सूरज दास एवं श्री अमित पासवान के अतिरिक्त अन्य सदस्य सम्मिलित हुए ।

Exit mobile version