झारखंड+

हजारीबाग: पुलिस ने कि बड़ी कार्रवाई , टीपीसी के 4 सदस्यों को पकड़ा

हजारीबाग (रोहित रंजन) : पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन टीपीसी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने जानकारी देते हुए कहा कि सूचना प्राप्त हुई थी कि प्रतिबंधित संगठन टीपीसी के एरिया कंमाडर दिनेश दिनेश जी उर्फ रवि के दस्ता के कुछ सदस्य केरेडारी थानान्तर्गत ग्राम बुण्डू में छुपे हुए हैं। इस सूचना के सत्यापन के पश्चात सीआरपीएफ बी 22 के सहायक समादेष्टा तथा बड़कागांव व केरेडारी थाना प्रभारी के नेतृत्व में ग्राम बुण्डू में सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें टीपीसी के 04 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।

गिरफ्तार टीपीसी सदस्यों में चतरा के पिपरवार थाना क्षेत्र के रहनेवाले प्रभात कुमार राम, हजारीबाग जिला के केरेडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत संजय करमाली , पंकज कुमार करमाली, सुरज कुमार तुरी शामिल हैं।वहीं इनके पास से . 315 बोर का दो देसी कट्टा, 7.62 का एक पिस्टल, एक गोली,. 315 बोर का 17 जीवित गोली, दो मोटरसाइकिल और 5 मोबाईल बरामद किया गया है।

Exit mobile version