झारखंड+

पश्चिमी सिंहभूम: गुआ में भारतीय मजदूर संघ की हुई बैठक, अखिल झारखंड श्रमिक संघ , झारखंड मजदूर यूनिऑन के मजदूर हुए शामिल

पश्चिमी सिंहभूम (खगेश प्रसाद): जिले के गुआ में आज दिनांक 10/07/2022 को भारतीय मजदूर संघ के कार्यालय में सर्वदलीय बैठक हुई। बैठक में अखिल झारखंड श्रमिक संघ , झारखंड मजदूर यूनिऑन तथा अन्य मजदूर शामिल हुए। इसपर गुआ चिरिया खान श्रमिक संघ के अध्यक्ष श्री ब्रज भूषण लाल ने बोकारो मे हुई 08.07.2022 की बैठक के विषयों को लेकर सभी को अवगत कराया। जिसमे उन्होंने बताया की किस तरह BMS ने बोकारो ने कड़ी आवाज से गुआ मे आने वाले MDO का पुरजोर विरोध किया, एवं गुआ के सभी यूनियन के अधिकारियों एवं सदस्यों से भी अपील की की वो भी MDO का विरोध करें, क्युकी MDO सेल कंपनी को प्राइवेट करने का पहला कदम है, जिससे न ही सिर्फ गुआ MINES के कर्मचारी और ठेका श्रमिक प्रभावहित होंगे बल्कि गुआ के स्थानीय युवा एवं आस पास के सभी ग्रामीण भी बुरी तरह प्रभाभीत होंगे। मजदूरों का भविष्य अंधकार मे चला जाएगा । MDO का आर्थ है मैनेज डिवेलप एण्ड ऑपरैट यानि खदान के ज्यादातर हिस्से प्राइवेट कर दिए जाएंगे जिससे मजदूरों के साथ अन्याय तो होगा ही तथा गुआ खदान के भावीसीय मे होने वाले सभी प्रकार के रोजगार बुरी तरह प्रभाभीत होगा ।

भविष्य में भी करेंगे आंदोलन

ज्ञानत हो की सेल की गुआ खदान ने दिनांक 21/12/2021 को एक EOI निकाला था, जिसका नंबर था SAIL/BSL/GOM/D-IOF/EOI/01/2021-22। जिसमे खदान मे बाहरी प्राइवेट पार्टी को लंबे अरसे के लिए सम्मिलित करने का प्रस्ताव है । इस बात का विरोध यूनियन क पदाधिकारी हर मंच पर करते आए हैं एवं भविष्य मे इसके खिलाफ आंदोलन करने का भी ऐलान किया गया । भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व मे यह आंदोलन किया जाएगा जिसका प्रारंभ सामूहिक विरोध प्रदर्शन से होगा। यूनियन का मानना है की अगर सेल कंपनी को पर्डक्शन बढ़ाना है तो उसे ये अपने बलबूते पर करना चाइए जिससे पर्डक्शन कोस्ट भी काम रहेगा और स्थानीय लोगों को भी सप्लाइ एवं रेगुलर एमपलोएमेन्ट का लाभ होगा। प्रबंधनं अभी भी इससे चुप्पी साधे हुए है । इस बैठक में श्री ब्रज भूषण लाल , विजय टीऊ , गणेश दस , हेमराज सोनार ,समीर शेख, प्रकाश राउत् , बसंत दास, मंगल दास , नेहरू केशरी , समीर पाठक समेत अन्य मजदूर मौजूद थे ।

Exit mobile version