प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर गोड्डा वासियों को तीन नए ट्रेनों की सौगात मिल रही है। गोड्डा सांसद डा. निशिकांत दुबे की पहल पर गोड्डा से टाटा, और गोड्डा से पटना और गोड्डा से कोलकाता के लिए तीन नयी ट्रेन खुलेगी। जिसका परिचालन जल्द ही शुरू हो जायेगा। सांसद डॉ दुबे ने अपने फेसबुक तथा ट्विटर वाल पर इन ट्रेनों के परिचालन की समय सारिणी को साझा किया है जिसमें सांसद ने संथाल के विकास में एक नया अध्याय जुड़ने का जिक्र किया है। नयेे ट्रेनों को लेकर जिलेवासियों को इंतजार है। नयी ट्रेनों की शुरुआत जल्द ही कर दी जायेगी।
गोड्डा – जमशेदपुर ट्रेन की समय सारणी
नये ट्रेनों का परिचालन साप्ताहिक होगा। जमशेदपुर के लिए ट्रेन मंगलवार से दोपहर 12.40 बजे खोला जायेगा। ट्रेन 12: 40 बजे पर गोड्डा से रवाना होगी तथा दूसरे दिन बुधवार को 06: 45 बजे टाटा पहुंचेगी। ट्रेन पोड़ैयाहाट, हंसडीहा, भागलुपर, सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, किउल, जसीडीह, धनबाद, बोकारो होते हुए टाटा पहुंचेगी। वहीं, टाटा से इस ट्रेन को प्रत्येक सोमवार को खोला जायेगा। वहां से इस ट्रेन की शुरुआत 1: 40 बजे पर की जायेगी। मंगलवार को यह ट्रेन जसीडीह व भागलपुर से होते हुए सुबह 6.45 बजे गोड्डा पहुंच जायेगी। नये ट्रेन के खुलने के बाद गोड्डा प्लेटफार्म से खुलने वाली यह आठवीं ट्रेन होगी। जिसका परिचालन गोड्डा से किया जा सकेगा। इसके पहले गोड्डा के एक व दो प्लेटफार्म से सात ट्रेनो का परिचालन किया जा रहा है।
गोड्डा – पटना ट्रेन की समय सारणी
गोड्डा से पटना की साप्ताहिक ट्रेन, पटना/ राजेंद्र नगर से प्रत्येक शुक्रवार को रात्रि 10 बजकर 05 मिनट पर खुलकर शनिवार सुबह 7 बजे गोड्डा पहुँचेगी। गोड्डा से प्रत्येक शनिवार को यह ट्रेन सुबह 7 बजकर 35 मिनट में खुलकर उसी दिन शाम 4 बजकर 10 मिनट पर राजेंद्र नगर /पटना पहुँचेगी। यह ट्रेन पौडेयाहाट, हंसडिहा, मंदारहिल, बाराहाट, धौनीहाल्ट, भागलपुर, सुलतानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, अभयपुर, कियुल स्टेशनों पर भी रुकेगी।
गोड्डा – कोलकाता ट्रेन की समय सारणी
गोड्डा से कोलकाता/ सियालदह ट्रेन का नंबर 63141/42 है। यह ट्रेन प्रत्येक दिन गोड्डा से सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर चलकर शाम 6 बजकर 35 मिनट पर सियालदह पहुँचेगी। सियालदह से यह ट्रेन प्रत्येक दिन 12 बजकर 5 मिनट पर चलकर रात्रि 10 बजकर 30 मिनट पर गोड्डा पहुँचेगी। यह ट्रेन पौडैयाहाट,हंसडिहा,नोनीहाट,बडापलासी,दुमका,शिकारीपाडा,पिनरगढिया,रामपुरहाट स्टेशन पर रुकेगी।
मालूम हो कि सांसद डाॅ. दुबे की पहल पर महज दो सालों मे चार एक्सप्रेस के परिचालन की अनुमति मिल चुकी है। यह जिलेवासियों के लिए वरदान से कम नहीं है। जिले में पहली एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हमसफर से की गयी थी। इसका परिचालन वर्ष 2020 के आठ अप्रैल को किया गया था। जिसका परिचालन गोड्डा होते हुए दिल्ली तक किया गया। हालांकि यह भी साप्ताहिक ही थी। दूसरी एक्सप्रेस ट्रेन की अनुमति उसी साल 2020 में की गयी। यह वनांचल थी। इसका परिचालन गोड्डा से भागलपुर होते हुए किउल व जमालपुर होते हुए रांची के लिए किया गया। यह भी साप्ताहिक ट्रेन थी। इसके अलावा चार चार पेसैंंजर ट्रेन का परिचालन गोड्डा से हर दिन किया जा रहा है। सभी नए ट्रेनों के परिचालन शुरू किए जाने को लेकर संसद निशिकांत दुबे ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का शुक्रिया अदा किया है।