झारखंड+

ईचागढ़ : सरकार की लापरवाही के कारण यास – तूफान और बारिश में ढह गए अनेकों सिंचाई कूप

सरायकेला खरसावां : ईचागढ़ प्रखंड के मनरेगा के तहत वर्ष 2021- 22 में स्वीकृत अनेकों कुआं का निर्माण कार्य यास़ तूफ़ान के द्वारा ध्वस्त हो गए है, जो अभी तक कुआं का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है. अनेकों बार कुआं का अधूरा कार्य को लेकर बीडीओ को सूचना दिया गया, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया.

कुआं निर्माण में लाखों रुपए की हेराफेरी का मामला सामने आया है. इस कुआं निर्माण में वेंडर, मुखिया, बीपीओ, बीडीओ ईचागढ़ मिलकर इस राशि का गबन किया गया है, कुआं का निर्माण आधा-अधूरा कर अधिकारियों की मिलीभगत से योजना की पूरी राशि निकाल ली गई है, इस मामले का खुलासा तब हुआ जब दर्जनों लाभुक अपने कुआं निर्माण की बकाया राशि के भुगतान को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे. बार-बार प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद भी उन्हें राशि का भुगतान नहीं किया गया. इससे किसान खुद काे ठगा महसूस कर रहे हैं.
पदाधिकारी भी उन्हें सही जवाब नहीं दे रहे हैं.

Exit mobile version