Site icon झारखंड+

अब धनबाद में स्टेशन पर क्यूआर कोड को स्कैन कर लीजिए जनरल टिकट

स्टेशन पर बुकिंग काउंटरों के आगे लगने वाली लंबी-लंबी कतारें छोटी हो जाएंगी। ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर यात्रा की अनुमति मिलते ही धनबाद स्टेशन पर एक साथ चार आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) की शुरुआत कर दी गई।

वेडिंग मशीन के माध्यम से यात्री अपने मोबाइल से क्यूआर को स्कैन कर देश के किसी भी स्टेशन का अनारक्षित टिकट ले सकते हैं।

धनबाद स्टेशन के बुकिंग काउंटर सामने और स्टेशन के मुख्य गेट के ठीक बगल में पीपल पेड़ के नजदीक दो-दो एटीवीएम लगाई गई हैं। सीनियर डीसीएम अखिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि एटीवीएम को यात्रियों के लिए काफी सरल और सुगम बनाया गया है। यूपीआई आधारित किसी भी कैश बॉलेट से यात्री टिकटों के किराए का भुगतान कर सकते हैं। मसलन गूगल पे, पेटीएम, अमजेन, एयरटेल बैंक, फोन पे या अन्य मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करने वाले चुटकियों में जेनरल टिकट कटा सकते हैं। उन्हें कतारों में लग कर अपनी बारी का इंतजार नहीं करना होगा।

एटीवीएम का उपयोग स्मार्ट कार्ड की सहायता से भी किया जा सकता है। बुकिंग कार्यालय में इसके लिए एक अलग से काउंटर बनाया गया है। काउंटर पर 50 रुपए के सिक्यूरिटी पर एक स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा। कार्ड में न्यूनतम 20 रुपए का रिचार्ज करा सकते हैं। यह पीप्रेड कार्ड पूरी तरह बॉलेट का काम करेगा। कार्ड में रिचार्ज करा कर यात्री आसानी से अनारक्षित टिकट ले सकते हैं। बुकिंग काउंटर के साथ-साथ एटीवीएम में भी यूपीआई की सहायता से कार्ड को रिचार्ज किया जा सकता है।

सभी स्टेशनों पर लगेंगे एटीवीएम

रेलवे आने वाले दिनों में सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर एटीवीएम लगाने की तैयारी में है। फिलहाल धनबाद डिवीजन में धनबाद स्टेशन के अलावा कोडरमा में एटीवीएम लगाई गई है। बड़े स्टेशनों पर पहले से यह सुविधा है। इसके अलावा अनारक्षित टिकट कटाने के लिए यात्री यूटीएस एप का भी प्रयोग कर सकते हैं। यूटीएस एप पहले से प्रभावी है। डेबिट और क्रेडिट कार्ड से एप में टिकट के लिए भुगतान की व्यवस्था है।

स्रोत: हिंदुस्तान

Exit mobile version