Site icon झारखंड+

देवघर: बढ़ती ठंड और शीतलहरी को लेकर कंबल वितरण और अलाव जलाने का आदेश

देवघर: जिले मे बढ़ते शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर निगम एवं नगर परिषद के अधिकारियों को आवश्यकता अनुसार ज्यादा से ज्यादा अलाव के साथ जरूरतमंदों के बीच क्षेत्र निरीक्षण कर कंबल वितरण करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही अलाव जलाने के व्यवस्था शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर शुरू करने का निर्देश दिया गया है। इस कड़ी में चकाई मोड़, जसीडीह चौक, बाजला चौक, राय एंड कंपनी चौक, टॉवर चौक, भी.आई.पी चौक, बैद्यनाथ धाम रेलवे स्टेशन, झरना मोड़ म्युनिसिपल स्कूल समीप, कुष्ट आश्रम, रेन बसेरा बस स्टैंड, बाबा मंदिर भीआईपी गेट, मंदिर पूरब दरवाजा, मंदिर ओवरब्रिज के नीचे, ट्रेकर स्टैंड, शिवगंगा समीप, जसीडीह रैन बसेरा स्तिथ स्थलों पर अलाव की व्यवस्था संध्या बेला से सुनिश्चित की गई हैं। साथ ही अधिकारियों को स्पष्ट निदेश दिया है कि इसमें किसी प्रकारी की कोताही न बरती जाय एवं स्वयं स्थल जांच करते हुए इसकी माॅनिटरिंग करें।

Exit mobile version