Site icon झारखंड+

कोडरमा : दिल्ली पब्लिक स्कूल, तिलैया में मनाया गया शिक्षक दिवस

कोडरमा (श्रीकांत पांडे): एक शिक्षक दिवस के मौके पर तिलैया डैम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा चुटकुले एवं कविताएं प्रस्तुत किये गए। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार ने बताया की बच्चे को उनके लक्ष्य तक ले जाना तथा दीपक के समान उसे प्रकाशित करना हम शिक्षकों का पहला कर्तव्य होना चाहिए, साथ ही उन्होंने कहा कि अदि शिक्षक अपने पूरी निष्ठा एवं मित्रता के साथ विद्यार्थियों से पैस आए तो हम उनकी सारी कठिनाइयों को दूर कर उसे उसके लक्ष्य को हासिल करवा सकते हैं। इस मौके पर बिल्डिंग ओनर रामदेव यादव ने बताया कि आप भी अपने पूरे जीवन में वैसा कार्य करें जो लोग आपके जन्मदिवस को मनाने पर विवश हो जाए। वही विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा अपने गुरुजनों को उपहार भेंट किए। विद्यालय के तमाम शिक्षकों ने अपने संबोधन मैं कहां की विद्यार्थियों को कठिन से कठिन परिश्रम का सामना करने से नहीं हिचकिचाना चाहिए। इस कार्यक्रम के मौके पर सहदेव यादव, अर्जुन, मनोज पंडित, अश्वनी मोदी, विवेक कुमार, मोहित कुमार, अनिता कुमारी, पुष्पा कुमारी, रश्मि कुमारी, रिंकी कुमारी, सुलोचना कुमारी व विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

Exit mobile version