झारखंड+

सावधान: DC रांची के नाम की फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाकर किया जा रहा गुमराह

रउपायुक्त रांची के नाम से फेक व्हाट्सएप आईडी बनाए जाने और लोगो को गुमराह करने का मामला सामने आया। इस फेक व्हाट्सएप आईडी से मैसेज भेज कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। फर्जी व्हाट्सएप आईडी +234 916373 1037 नंबर से बनाया गया है। आईडी के प्रोफाइल फोटो में DC रांची की तस्वीर लगाई गई है। व्हाट्सएप नंबर किसी दूसरे देश का बताया जा रहा है।

DC रांची ने की अपील

उपायुक्त रांची ने लोगो को अपील करते हुए ट्विटर पर एक ट्वीट किया है और लिखा है:- “उपायुक्त रांची के नाम से फेक आईडी बनायी गयी है। इस फेक व्हाट्सएप आईडी से लोगों को गुमराह किया जा रहा है। आप सभी से अपील है कि किसी भी तरह के झांसे में ना आएं। प्रशासन द्वारा इस मामले की विधिवत सूचना पुलिस अधीक्षक कार्यालय को दी गई है।”

चैटिंग की स्क्रीनशॉट भी शेयर की है

फेक आईडी द्वारा चैटिंग की कॉपी

Exit mobile version