Site icon झारखंड+

जमुआ: क्रेस्ट केयर मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने कि 20 यूनिट रक्तदान

जमुआ /गिरिडीह (ब्रह्मदेव कुमार वर्मा): जमुआ क्रेस्ट केयर मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बैनर तले सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन कर अस्पताल कर्मियों एवं चिकित्सकों लगभग 20 यूनिट रक्तदान की। मौके पर रेडक्रॉस जिला प्रभारी डॉ सोहेल अख्तर ने कहा कि हर ब्यक्ति को समय समय पर रक्तदान करने चाहिए। हर युवा को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। हमारी खून से किसी की जिंदगी बच जाए तो इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है। उन्होंने कहा कि सोमवार क्रेस्ट केयर मल्टी स्पेशियलिटी परिवार ने जिस तरह अपने कर्मियों से रक्तदान कराया है। इससे समाज मे एक अच्छे संदेश जा सकता है। कहा कि आज जिले में कई गंभीर बीमारी से लोग जूझ रही है जिसमे हर माह रक्त की आवश्यकता होती है जब तक लोग ब्लड डोनेशन के लिए खुद से आगे नहीं आएंगे, तब तक रक्त की कमी को पूरा नहीं किया जा सकता है। साथ ही बताया कि रक्तदान से किसी प्रकार की परेशानी नहीं होता है, बल्कि स्वास्थ्य बेहतर होता है। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि रक्तदान करने को लेकर लोगों में पहले कई भ्रांतियां रहती थी। लोग सोंचते थे, रक्तदान करने से कमजोर हो जाएंगे, लेकिन अब भ्रांतियां दूर हुई है। लोग खुद रक्तदान करने को लेकर आगे आ रहे हैं मौके पर डॉ तारक नाथ देव् डॉ सुशील कुमार ,डॉ प्रियम्वदा, लैब टेक्नीशियन संत कुमार, रंजीत कुमार, सुधीर वर्मा , मो एजाज मौजूद थे।

Exit mobile version