Site icon झारखंड+

Giridih: जमुआ में इलाज एक का और आयुष्मान कार्ड दो लोगो का लेकर अवैद्य निकासी को लेकर शिकायत

जमुआ /गिरिडीह (ब्रह्मदेव कुमार वर्मा) : क्रेस्ट केयर हॉस्पिटल में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। लोगो ने शिकायत की है की हॉस्पिटल के संचालक के द्वारा ऑपरेशन एक व्यक्ति का किया जाता है लेकिन आयुष्मान कार्ड दो लोगों का लिया जा रहा है। संचालक की यह हरकत गरीब लोगो के साथ सरकार को भी खोखला बना रही है।

आपको बता दे कि जमुआ के थाना मोड़ में संचालित क्रेस्ट केयर हॉस्पिटल, बेहतर इलाज के लिये कम और विवादों के लिए ज्यादा जाना जा रहा है। कभी किसी मरीज के गलत इलाज के एवज में लोगों को पैसे चुकाता है तो कभी फर्जी ऑपरेशन के नाम पर लीये गए पैसे थानेदार की उपस्थिति में वापस कराए जाते है। ताजा तरीन मामला बेहद चौकाने वाला है। जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन एक महिला का होता है, जबकि आयुष्मान कार्ड दो लोंगो का लेकर पैसे की निकासी भी कर लिया जाता है। इस बात को लेकर सूचना के अधिकार के तहत आजसू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष शंकर यादव ने उक्त हॉस्पिटल के विरुद्ध पुख्ता सबूत जुटाया है आजसू नेता ने जमुआ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बी.के. सिंह को सबूतों के साथ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है। अब आज देखना है कि इस हॉस्पिटल के विरुद्ध में क्या कदम उठाए जाते है।

Exit mobile version