झारखंड+

रामगढ़: आजसू पार्टी ने चुटुपालु घाटी में हो रहे दुर्घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन

चूट्टूपालू घाटी मे हो रहे भीषण सड़क दुर्घटना को जल्द रोक लगाए एनएचआई एवं जिला प्रशासन:- सुधा चौधरी

रामगढ़ (रिपोर्ट:- सौरभ नारायण सिंह):- गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी एवं रामगढ़ समाजसेवी सुनीता चौधरी के निर्देशानुसार चूटूपालू घाटी में हो रहे सड़क दुर्घटना मे बेकसूर लोगों की हो रही मौत को लेकर आजसू पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जिला उपायुक्त माधवी मिश्रा से मिलकर मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र मे मुख्य रूप से प्रत्येक दिन हो रहे चूटूपालु टोल प्लाजा से लेकर पटेल चौक तक सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि एन एच ए आई के द्वारा टोल प्लाजा चूटटूपालु घाटी से पटेल चौक तक जब से सड़क गलत ढंग से बनाया गया है। आज तक रोज गाड़ियों का दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है और कई बेकसूर लोगों ने इस दुर्घटना में अपनी जान भी गवाई हैं पर अभी तक एनएचएआई और जिला प्रशासन के द्वारा अभी तक कोई पहल नहीं किया जा रहा है जिससे इस दुर्घटना को रोका जा सके। मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने मांग किया कि चूटूपालू घाटी हो रहे सड़क निर्माण को सही एलाइनमेंट के साथ निर्माण करवाई जाए एवं सड़क के किनारे में खराब सभी लाइटों को जल्द दुरुस्त करवाया जाए और जहां पर लाइट नहीं लगी वहां पर लाइट लगवाने का काम किया जाए।

आजसू करेगी आंदोलन

आजसू पार्टी ने अब यह ठान लिया है कि एन एच आई के द्वारा लापरवाही से लोगों के जान के साथ खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा। यदि इस विषय में कोई पहल नहीं किया गया तो बाध्य होकर आजसू पार्टी उग्र आंदोलन एवं रोड जाम करने के लिए जनहित में करेगी जिसकी सारी जवाबदेही एनएचआई के पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन की होगी, एवं एन एच आई के पदाधिकारियों की जिला प्रशासन की जब भी बैठक हो सभी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को इस बैठक में भी बुलाई जाए ताकि सभी अपनी बातों को गंभीरता पूर्वक रखें और पारदर्शी पारदर्शिता के साथ कार्य हो सके।

उपायुक्त के द्वारा मांगों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि जल्द ही एनएचआई के पदाधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक रखी जाएगी और कड़ी दिशानिर्देश दी जाएगी ।। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी, नगर परिषद अध्यक्ष योगेश बेदिया, रामगढ़ सदर जिला परिषद धनेश्वर महतो, , जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी, पूर्व जिला परिषद सदस्य गोपाल चौधरी अनुसूचित जाति महासभा जिला अध्यक्ष उत्तम पासवान, जिला उपाध्यक्ष संजय बनारसी, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली, नगर अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, नगर सचिव नीरज मंडल, महिला मोर्चा अनुपमा सिंह, पिछड़ा वर्ग महासभा जिला कार्यकारी अध्यक्ष दीपक साहू, नगर उपाध्यक्ष अजय महतो मौजूद थे !

Exit mobile version