चतरा : शहर में सक्रिय चोर गिरोह के विरुद्ध सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है । पुलिस ने मोबाईल दुकान में चोरी समेत अलग-अलग दो मामलों का हुआ खुलासा किया है। भारी मात्रा में चोरी के सामान के साथ तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार भी किया। सिमरिया थाना क्षेत्र के खपिया पगार गांव से नीतेश कुमार, राजा पीटर व बिट्टू कुमार नामक चोरों की गिरफ्तारी हुई थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक मनोहर करमाली के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने कार्रवाई कर गिरोह का खुलासा किया है। गिरफ्तार चोरों के निशानदेही पर घर मे छिपाकर बैग में रखा डीएसएलआर कैमरा सेट, विभिन्न कंपनियों का छह हेडफोन, अलग-अलग कंपनियों का छह कीपैड मोबाइल, दो फिंगर प्रिंट डिवाइस व चोरी का बुलेट मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया। थाना प्रभारी ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी। सदर थाना क्षेत्र के सीमा और शहर के प्रोफेसर कॉलोनी इलाके में चोरी की घटना घटित हुई थी। टीम में एसआई बीना कुमारी, एएसआई शशिकांत ठाकुर व अजय कुमार समेत सशस्त्रबल के जवान थे शामिल।