Site icon झारखंड+

पूर्वी सिंहभूम: खोले गए चांडिल डैम के 3 गेट, लोगों से अलर्ट रहने की अपील

पूर्वी सिंहभूम : जिले में स्थित चांडिल डैम के एक गेट को बीते रात को 10 बजे एक गेट खोला गया है, वहीं आज 17 अगस्त की सुबह में 3 और गेट खोले जाने की सूचना है। डीसी ईस्ट सिंहभूम के द्वारा मानगो नगर निगम एवं JNAC के विशेष पदाधिकारी को पूरी टीम के साथ अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। साथ ही तटीय इलाकों में माइकिंग कराने के निर्देश दिये गए हैं। नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित ऊंचे स्थानों अथवा आश्रय गृह में भेजे जाने का निर्देश दिया गया है।

कल चांडिल डैम का 1 गेट खोले जाने से स्थिति नियंत्रण में रहेगी, वहीं आज सुबह 8 बजे 2 और गेट खोले जाने पर नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना है। जिससे नदी के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट पर रहने की अपील की गई है।

Exit mobile version