चास के जोधाडीह मोर स्थित इंडियन बैंक में हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े 39 लाख लुट कर आराम से फरार हो जाने में कामयाब रहे।
झारखंड में दिनों दिन अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी अपराध पर नकेल नहीं कसी जा सकी है। ताजा मामला बोकारो से सामने आया है। बोकारो में अपराधियों ने चास स्थित इंडियन बैंक में धावा बोलकर 39 लाख रुपये लूट लिए. इस दौरान बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की.
जानकारी के मुताबिक, एनएच 23 पर स्थित बैंक की गुरुद्वारा शाखा में करीब एक बजे 6 अपराधी हथियारों के साथ घुसे। उन्होंने गार्ड और सभी कर्मचारियों को बाथरूम में बंद कर दिया और कैशबॉक्स से रुपये लूटकर फरार हो गए। अपराधी 3 बाइक पर सवार होकर आये थे। उनके हाथों में पिस्टल और सुतली बम थे। लगभग आधे घंटे बाद बैंक के कर्मी किसी तरह बाथरूम का दरवाजा तोड़कर बाहर आए और सायरन बजाया तो इस घटना की जानकारी लोगों को हुई। अपराधी बैंक में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी खोलकर अपने साथ ले गए।
घटना की जानकारी मिलने पर एसपी चंदन कुमार झा सहित पुलिस अफसरों की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस आस-पास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों का सुराग हासिल करने में जुटी है। अपराधियों के भागने की दिशा में छापामारी की जा रही है। धनबाद और बोकारो जिले के सभी पुलिस थानों को अलर्ट कर दिया गया है।