रांची: बंगाल की खाड़ी में तूफान के असर से शुक्रवार शाम से ही झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर है, रिहायशी इलाकों में जलजमाव है और भारी बारिश और तेज हवा के कारण लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर बिजली के तारों में पेड़ की डालियां और पेड़ गिर जाने की वजह से बिजली सेवा पूरी तरह से ठप है। राजधानी रांची के सड़कों पर पेड़ गिर जाने की वजह से कई रोड बंद पड़े हैं। भारी बारिश और तेज हवा के कारण राहत के कार्य में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वही जमशेदपुर में कई इलाकों में बिजली सेवा पूरी तरह से ठप है। बिजली के खंभों में पेड़ गिर जाने की वजह से और बिजली सेवा प्रभावित हुई है। खरकई नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। प्रशासन ने लोगो से नदी किनारे न जाने और सुरक्षित जगहों में आश्रय लेने की अपील की है।
रांची के सिविल कोर्ट परिसर में एक विशालकाय पेड़ गिर जाने से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त
रांची सिविल कोर्ट परिसर में एक विशालकाय पेड़ गिर गया. जिसके नीचे कई गाड़ियां दब गई है. जानकारी के मुताबिक़ पेड़ गिरने से क़रीब आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी है. हालांकि किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आयी है. शनिवार का दिन होने के कारण और सुबह से बारिश होने के कारण सिविल कोर्ट में वकीलों एवं आम लोगों की भीड़ काफ़ी कम थी. जिसके कारण बड़ी घटना नहीं हुई.
जमशेदपुर में बिजली सेवा पूरी तरह से ठप
जमशेदपुर के बड़े हिस्से में जहां ओवरहेड वायरिंग सिस्टम के जरिए बिजली की आपूर्ति की जाती है, बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। लगातार हो रही बारिश एवं तेज हवा के बहाव से कई पेड़ की शाखाएं ओवरहेड लाइन पर गिर गई हैं। कुछ 33 केवी और 11 केवी लाइनों में इंसुलेटर भी पंक्चर हो गए हैं। बिजली विभाग की टीम पर्याप्त मानवशक्ति के साथ बिजली आपूर्ति की बहाली के लिए काम कर रही है लेकिन लगातार बारिश के कारण कार्य बुरी तरह बाधित है। जिला प्रशासन जनसाधारण से सहयोग की अपील करता है।
खरकाई नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर।
पूर्वी सिंहभूम जिले में 19 अगस्त से लगातार हो रही बारिश के कारण खरकई नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गई है। नदी का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन ने नदी के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित ऊंचे स्थानों पर आश्रय लेने की अपील की है, नदी किनारे नहीं जाएं, सुरक्षित आश्रय गृह में शरण लें।
पश्चिमी सिंहभूम में बारिश से कई जगहों में भरी जल जमाव
विगत रात्रि से हो रहे बारिश के कारण पश्चिमी सिंहभूम जिला के अंतर्गत विभिन्न जगहों पर पेड़ों के गिरने व शहरी क्षेत्रों में जलजमाव हो गया। बारिश और जलजमाव की वजह से अवरुद्ध हुए सड़क मार्गों पर यातायात व्यवस्था बहाल करने के लिए प्रशासन की पूरी टीम अवरोधों के निपटान हेतु कर्तव्य पथ पर मुस्तैद हैं।