झारखंड+

सरायकेला खरसांवा: अचानक आए आंधी तूफान से उड़े घरों के छत, बिजली सेवा ठप, भारी नुकसान

सरायकेला खरसांवा के कुकड़ू प्रखण्ड क्षेत्र मे आज शाम 4 बजे अचानक तेज हवा और बारिश आने से कई गाँवो में पेड़ उखड़ गए, बिजली के खंभे टूट गए और घरों के छत पुरी तरह से उड़ गए, जिस से लोगो को भरी नुकसान हुआ है। बिजली के खंभे छतिग्रस्त होने के वजह से कई इलाकों में बिजली सेवा भी ठप हो गई है।

जानुम पंचायत के जानुम गाँव के अघरी प्रमाणिक एवं फुचु महतो के घरों के एस्बेस्टस उड़ गये। दुसरी और बड़ा लापंग के युधिष्ठिर महतो का घर छतिग्रस्त हो गया। तुलीनडीह में बिजली के 11 हजार वोल्टेज के खंभे टुट गए है।

मुखिया ने दिया है मुआवजा दिलाने का आश्वासन

जैसा कि ज्ञात हो कुकडू प्रखंड के बडालापांग और जानुम गांव में शाम को आई तेज आंधी -तूफ़ान से मकानों के एस्बेस्टस उड़कर क्षतिग्रस्त हो गये है। जनुम के अघरी प्रमाणिक और फुचु महतो को नवनिर्वाचित मुखिया ने क्षतिग्रस्त का प्रखंड विभाग अधिकारी से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

Exit mobile version