झारखंड+

वृद्धा का पुत्र बन सेवा के लिए तैयार : रंधीर गुप्ता

रामगढ़ | संवाददाता

नौजवान संघर्ष समिति केंद्रीय अध्यक्ष रंधीर गुप्ता ने कहा अरगड्डा वृद्ध को घर में बंद करने का मामला काफी दुखद है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम होगी। मां-बाप की सेवा कुंभ स्नान से बड़ी है। यदि पीड़ित माता के खान-पान अथवा इलाज में घर के सदस्य पीछे हटते हैं तो मैं बेटा बनकर उनकी सेवा करने को तैयार हूं। इस दौरान वृद्ध माता संजू देवी का पुत्र बनकर उनका इलाज अथवा सभी सुविधाओं का ध्यान रखूंगा। इस बीच उन्हें किसी प्रकार की कमी नहीं होगी। नौजवान संघर्ष समिति वृद्धा माता का बीड़ा उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मालूम हो कि एक दिन पूर्व ही रामगढ़ के अरगड्डा में मानवीय संवेदना को झकझोरने वाली घटना प्रकाश में आई थी। जहां कलयुगी सीसीएल कर्मी पुत्र अखिलेश ने मां को घर में भूख से बिलखता छोड़ कर पत्नी और ससुराल वालों के साथ कुंभ स्नान करने चला गया। बताया जा रहा है कि पिता की मृत्यु पर नौकरी मां से अनुकंपा पर मिली थी। वृद्ध संजू देवी बेसुध हो गई है। जिनका इलाज सीसीएल केंद्रीय अस्पताल नईसराय में चल रहा है।

नौजवान संघर्ष समिति केंद्रीय अध्यक्ष रंधीर गुप्ता
Exit mobile version