झारखंड+

लोधमा पानी टंकी में महिलाओं ने की अनिश्चितकालीन तालाबंदी

दर्जनों की संख्या में पहुंची छत्तर की महिलाओं का फूटा आक्रोश

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग रामगढ़ के खिलाफ जमकर नारेबाजी

छत्तरमांडू सहित आसापास में एक माह से बंद है पेयजल आपूर्ति

रामगढ़ | संवाददाता
छत्तरमांडू की दर्जनों महिलाएं रविवार को एकाएक लोधमा स्थित पानी टंकी पहुंच गई। इस दौरान पेयजल एवं आपूर्ति विभाग के पानी टंकी पर तालाबंदी कर दिया। कहा कि पिछले एक माह से छत्तरमांडू सहित आसपास क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति नहीं हो रही है। कई बार इसकी शिकायत पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रामगढ़ से की गई। इसके बावजूद आश्वासन के अलावा अभी तक समाधान नहीं हुआ। पानी सप्लाई चालू होने तक तालाबंदी जारी रहने की बात कही। इस दौरान महिलाएं पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रही थी। कहा कि तालाबंदी के बाद भी पेयजलापूर्ति चालू नहीं हुआ तो हमलोग खाली डब्बा लेकर समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय पहुंचेंगे। वहां उपायुक्त से मुलाकात समस्याओं की जानकारी दी जाएगी। पेयजलापूर्ति वर्तमान समय में काफी महत्वपूर्ण है। विभागीय उदासीनता के कारण एक माह से हमलोग इससे वंचित है। इसकी जवाबदेही पेयजल विभाग को लेनी होगी। साथ ही नियमित पेयजलापूर्ति सुनिश्चित करना होगा। तालाबंदी करने वालों में शकुंतला देवी, सावित्री देवी, कविता देवी, बसंती देवी सहित दर्जनों महिलाएं शामिल है।

लोधमा पानी टंकी के समक्ष प्रदर्शन करती महिलाएं

क्या है विवाद का पूरा मामला

पेयजल विभागीय सूत्रों के मुताबिक छत्तरमांडू में पेयजलापूर्ति के लिए चार टावर है। इसमें से एक का मोटर खराब हो गया है। जिसकी मरम्मति के लिए संबंधित उपकरण रांची भेजा गया है। वहां से मरम्मति होकर अब तक मोटर वापस नहीं पहुंचा। इस कारण छत्तरमांडू स्थित आसपास के कई क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति बाधित है। विभागीय स्तर पर इसे लेकर किसी प्रकार की तत्परता नहीं दिखाई गई। जिसका परिणाम आमलोगों को पानी से वंचित रहकर भुगतना पड़ रहा है। प्रतिक्रिया स्वरुप दर्जनों महिलाओं ने पानी टंकी का तालाबंद कर दिया। जो समाचार लिखे जाने तक नहीं खोला जा सका था।

जल्द नियमित होगी पेयजलापूर्ति : कार्यपालक अभियंता

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कार्यपालक अभियंता रामगढ़ प्रदीप सिंह ने कहा कि छत्तरमांडू चार टावर में एक का मोटर खराब हो गया है। इसे मरम्मति के लिए भेजा गया है। इस कारण कुछ जगहों पर पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। मंगलवार तक मोटर आ जायेगा। जिसके बाद से जलापूर्ति सुचारू रूप से चालू हो जाएगी। तब तक के लिए आमलोगों से सहयोग का आग्रह है।

Exit mobile version