Site icon झारखंड+

रोहित शर्मा को हुआ कोरोना, टीम इंडिया को झटका, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से बाहर!

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर यह जानकारी दी है. इसमें बताया गया है कि रोहित शर्मा रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए. उनका टेस्ट शनिवार (25 जून) को किया गया. वे टीम होटल में हैं और आइसोलेशन में हैं. बीसीसीआई मेडिकल टीम उनकी देखरेख कर रही है. रोहित का अभी आरटीपीसीआर टेस्ट होना बाकी है.

रोहित शर्मा 25 जून को लीस्टरशर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भारत की दूसरी पारी के दौरान बैटिंग के लिए नहीं उतरे थे. इसके बाद कई सवाल उठे थे. तब माना जा रहा था कि वे लीस्टरशर की तरफ से बैटिंग कर सकते हैं. लेकिन बीसीसीआई ने देर रात को रोहित के कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी दी.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर यह जानकारी दी है. इसमें बताया गया है कि रोहित शर्मा रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए. उनका टेस्ट शनिवार (25 जून) को किया गया. वे टीम होटल में हैं और आइसोलेशन में हैं. बीसीसीआई मेडिकल टीम उनकी देखरेख कर रही है. रोहित का अभी आरटीपीसीआर टेस्ट होना बाकी है.

रोहित से पहले ऑफ स्पिनर आर अश्विन कोरोना की चपेट में आ गए थे. इस वजह से वे टीम के साथ इंग्लैंड नहीं जा पाए थे. दो-तीन की देरी के बाद वे टीम इंडिया का हिस्सा बन पाए थे.

कौन होगा कप्तान और ओपनर?

रोहित शर्मा पर टीम इंडिया की कप्तानी के साथ ही ओपनिंग की भी जिम्मेदारी है. अगर वे बाहर होते हैं तो न केवल नया कप्तान बनाना होगा बल्कि ओपनिंग में भी शुभमन गिल के साथ किसी दूसरे चेहरे को उतारना होगा. अभी जसप्रीत बुमराह टीम के उपकप्तान हैं ऐसे में उन्हें जिम्मा मिल सकता है. वहीं बैटिंग में हनुमा विहारी या श्रीकर भरत में से किसी को ऊपर उतारा जा सकता है.

इंग्लैंड के खिलाफ भारत को एक ही टेस्ट खेलना है. यह टेस्ट पिछले साल की पांच मैच की सीरीज का हिस्सा है. साल 2021 में कोरोना के चलते सीरीज अधूरी छोड़नी पड़ी थी. तब टीम इंडिया 2-1 से सीरीज में आगे थी. ऐसे में भारत के पास इंग्लैंड में तीसरी बार सीरीज अपने नाम करने का सुनहरा मौका रहेगा.

पिछले साल चला था रोहित का बल्ला

पिछले साल के चार टेस्ट मैच में रोहित ने भारत के लिए ओपनिंग में बढ़िया काम किया था. उन्होंने चार टेस्ट की आठ पारियों में 52.57 की औसत से 368 रन बनाए थे. वे सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. उन्होंने इस दौरान एक शतक और दो अर्धशतक लगाए. केएल राहुल के साथ मिलकर रोहित ने भारत को लगातार अच्छी शुरुआत देने का काम किया था.

Exit mobile version