Site icon झारखंड+

देवघर: हेमंत सोरेन ने नवनिर्मित देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन हेतु प्रधानमंत्री के आगमन के तैयारियों की समीक्षा की

देवघर में नवनिर्मित एयरपोर्ट के उद्घाटन हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुछ ही दिन शेष बचे हैं इसी सिलसिले को लेकर आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देवघर में प्रधानमंत्री के आगमन की हो रही तैयारियों की समीक्षा की। सर्किट हाउस, देवघर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री मंत्री ने सबसे पहले बाबा बैजनाथ के मंदिर में अपनी धर्मपत्नी के साथ पूजा अर्चना की, इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक में उपस्थित हुए। प्रधानमंत्री मोदी के देवघर आगमन और आगामी श्रावणी मेला को लेकर हो रही तैयारियों की भी समीक्षा की। संवाददाताओं से बात करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी को श्रावणी मेला की शुभकामनाएं दी, इसके बाद यह भी बताया कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस बार के श्रावणी मेला का आयोजन किया जा रहा है। लोगों को भी इस पर ध्यान देने की जरूरत है।

https://jharkhandplus.com/wp-content/uploads/2022/07/E0A4AFE0A582E0A4B0E0A58DE0A4AFE0A582E0A4B0E0A495_HD.mp4
सौजन्य : DD News

प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत की तैयारी, होगा 22 किलोमीटर का रोड शो

सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि आजादी के 75 साल बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि कोई प्रधानमंत्री देवघर में पूजा करने के लिए आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की स्वागत की भव्य तैयारियां की जा रही है। 22 किलोमीटर का रोड शो होने वाला है। यह अब तक का सबसे बड़ा रोड शो होगा ऐसा रोड शो ना देश में पहले कभी हुआ है। साथ ही साथ सांसद दुबे ने प्रधानमंत्री का शुक्रगुजार किया कि उन्होंने देवघर को एम्स दिया एयरपोर्ट दिया। एयरपोर्ट के आने से एम्स के आने से देवघर की जनता और आसपास के जनता में रोजगार उत्पन्न होंगे और लोगों को इसका फायदा होगा।

https://jharkhandplus.com/wp-content/uploads/2022/07/jsidd_HD.mp4
Exit mobile version